गुरुग्राम: जमातियों में संक्रमण मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस, पूरे गांव को सील कर रखी जा रही नजर
गुरुग्राम के सोहना कस्बे के रायपुर गांव से कोरोना संक्रमित दस जमातियों के मिलने के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। पुलिस द्वारा पूरे गांव में सघन जांच की जा रही है। वहीं संक्रमित लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे, इसकी जांच भी की जा रही है।
प्रशासन की मदद के लिए आशा वर्कर भी घरों में लोगों का डाटा जुटा रही हैं। थाना प्रभारी सतेंद्र के मुताबिक, बुधवार दोपहर गांव से पकड़े गए युवकों के जमात में शामिल होने और कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव के सरपंच और पूर्व सरपंच समेत अन्य लोगों के साथ बैठक की। आला अधिकारियों के आदेश पर फिलहाल पूरे गांव को लॉक डाउन कर दिया गया है। अब किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकता है।
गांव के अंदर दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है की वो घरों में रहें। यह भी पता लगाया जा रहा है की संक्रमित लोग कब से गांव में आए हुए थे और अब तक कितने लोगों के संपर्क में आए हैं। पुलिस उनके मोबाइल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
मालूम हो कि रायपुर कस्बे से पकड़े गए 16 जमातियों में से 10 में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से आए हैं, जो निजामुद्दीन मरकज से होते हुए सोहना के रायपुर गांव पहुंचे थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गांव की एक जिम में करीब चार दिन पहले 16 जमातियों के ठहरे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 16 जमातियों को पकड़कर सेक्टर-31 पॉलीक्लीनक लाया गया था। उनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि अभी 6 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है।