Coronavirus: दिल्ली में एक और मरीज की पुष्टि, भारत में कुल 31 लोग हुए संक्रमित
कोरोनावायरस से निपटने के लिए जारी सरकारी प्रयासों और बढ़ते खौफ के बीच दिल्ली में एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है। इनमें से दो मरीजों का राजस्थान, एक का तेलंगाना तथा बाकी का दिल्ली और हरियाणा (गुरुग्राम) में इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है।
दिल्ली के इस शख्स की ट्रवेल हिस्ट्री थाईलैंड और मलेशिया की है। इस संक्रमित शख्स की हालत स्थिर है और इस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
वहीं गुरुग्राम स्थित बिड़ला सन लाइफ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर बैठकर काम करने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें और यदि बहुत जरूरी होता है, तभी दफ्तर आएं।
मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा पर लगाई रोक
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में होने वाली सुबह की प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी है। यह कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से बचने के लिए किया गया है।